गुजरात; अहमदाबाद में खेल जा रहे चेन्नई सुपर किंग चेन्नई सुपर किंग और गुजरात के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया टॉस जीतने के बाद सीएसके मैच मैं पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया जिसमें गुजरात में बल्लेबाजी करते हुए 214 रनों का का लक्ष्य चेन्नई को दिया जिसमें बारिश हो जाने की वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन सीएसके के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया सभी बल्लेबाज का इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम योगदान है अंत में तो रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिया आखिरी दो गेंदो में जीत के लिए 10 रनो की जरूरत थी जडेजा ने पहले एक छक्का और फिर एक चौका लगाकर गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया गुजरात की तरफ से गेंदबाजी कर रहे मोहित शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सबसे ज्यादा रन साई ने 96 रन बनाए हालाकि की धौनी के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन कर मैच को जीता दिया धौनी की टीम से पहले बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज ने 26 रन, कैनवे ने 47,शिवम दुबे ने नाबाद 32, रहाणे ने 27, रायडू ने 19, वही कप्तान धौनी की बात करे तो उनका खाता भी नहीं खुला और अंत में बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रन की पारी खेल मैच को चेन्नई सुपर किंग की झोली में डाल दिया