FeaturedJamshedpurJharkhand

इस्लामिक करियर सर्कल द्वारा जरूरतमंद छात्र छात्राओं के बीच स्कॉलरशिप एवं यूनिफॉर्म का किया वितरण


जमशेदपुर। शहर की सुप्रसिद्ध संस्था इस्लामी केयर सर्कल का वार्षिक महोत्सव आजाद मैरिज हॉल में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें शहर के गणमान्य व्यक्तियों में करीम ट्रस्ट के शिक्षा निदेशक डॉक्टर मोहम्मद जकरिया अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पूर्व प्राचार्य श्री जमील कैसर समाजसेवी राजी नौशाद मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान मतिनुल हक अंसारी सैयद मंसूर आलम खालिद नायर जमीर हुसैन मोहम्मद असद मोहम्मद इमरान गैस दानिश इकबाल तथा अफरोज हसन ने अपना योगदान दिया।इस शुभ अवसर पर 19 स्कूल कॉलेज के लगभग 200 छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति यूनिफॉर्म तथा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिसमें 99 बच्चों को छात्रवृत्ति पचासी बच्चों को यूनिफॉर्म तथा 16 लड़कियों को सिलाई कढ़ाई ट्रेनिंग हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।लगभग 38 वर्षों से यह संस्था सामाजिक कार्यों के लिए कार्यशील है सचिव सैयद आसिफ आतिफ गुलरेज ने अपने संक्षेप व्यक्त में कहा कि उद्धार कार्य कुछ ही लोगों की कड़ी परिश्रम तथा क्षमता से परिपूर्ण होता है अतः समाज के दूसरे लोगों को भी ऐसे कार्यों में अपना योगदान देना चाहिए अपने भाषण में महिलाओं को जागरूक होने का संदेश दिया ताकि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित करें मोबाइल से उन्हें दूर रखें तथा समय का सदुपयोग कर करें ताकि भविष्य में बच्चे सफलता प्राप्त कर अपने घर परिवार शहर तथा देश का नाम उज्ज्वल कर सकें। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक की तिलावत से की गई दर्सगाह फैजान अली के शिक्षक हाफिज मुबारक खान द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा श्री समी अहमद खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button