ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandSports

19वी कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद 2023 में जमशेदपुर जिला बल 29 स्वर्ण पदक के साथ बना विजेता वही 13 स्वर्ण पदक के साथ चाईबासा जिला बल बना उपविजेता

In the 19th Kolhan Regional Police Sports 2023, Jamshedpur District Force became the winner with 29 gold medals, while Chaibasa District Force became the runner-up with 13 gold medals.

जमशेदपुर;जमशेदपुर के गोलमुरी में 19 वी कोल्हान क्षेत्रीय पुलिस खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 2 मई से 4 मई तक किया गया इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कोल्हान पुलिस के उप महानिरीक्षक अजय लिंडा ने किया जिसमे कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे 1.जमशेदपुररही जिलाबल,2.चाईबासा जिलाबल 3.सरायकेला जिलाबल 4. टी. टी. एस जमशेदपुर,5. सी टी सी मुसाबनी थी इसमें टीम मैनेजर रंजीत कुमार जमशेदपुर,मन्शु गोप को चाईबासा जेवियर बाखला सरायकेला रान्धों देवगम टी टी एस जमशेदपुर, हरेंद्र चौधरी सीटीसी मुसाबानी से थे इस प्रतियोगिता में बास्केट बाल, बॉली बाल, हैंडबॉल, कबड्डी फुटबॉल,हॉकी,बॉक्सिंग,कुश्ती,ताइक्वांडो,तीरंदाजी,योगा,वेटलिफ्टिंग और एथलीट का आयोजन किया गया जिसमें जमशेदपुर जिला पुलिस बल ने 75, चाईबासा 60,टीटीएस जमशेदपुर 15 सीटीसी मुसाबनी से 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया पूरी प्रतियोगिता में जमशेदपुर जिला पुलिस बल ने 29 स्वर्ण 15 सिल्वर और 12 कांस्य पदक के साथ विजेता बनी वही चाईबासा जिला पुलिस बल 13 स्वर्ण 13 सिल्वर और 8 कौशिक पदक के साथ उपविजेता रही।

Related Articles

Back to top button