AccidentCRIMEFeaturedJamshedpurJharkhand

बिस्टुपुर में नशे की धुत में युवक ने कार को 2 नंबर बंगला में घुसाया कार में मिली शराब की बोतल


कार चालक अमन आकाश पुर्ति

जमशेदपुर; बिस्टुपुर थाना अंतर्गत मंगलवार की रात 3.30 बजे जुस्को ऑफिस गेट के पास एक लाल कलर की स्विफ्ट कार जिसका नंबर JH05AN 4606 टाटा स्टील के एक अधिकारी के बंगले में जा घुसी जिसकी दीवार पूरी तरह से गिर गई। कार का चालक पूरी तरह नशे में धुत था और कार के अंदर ही शराब की खुली बोतल भी मिली है कार काफी तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने और चालक के नशे में होने की वजह स्व दुर्घटना हुई घटना की जानकारी बिस्टुपुर पुलिस को दी गयी जिसके बाद बिस्टुपुर की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर चालक अमन आकाश पूर्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गयी फिलहाल पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है

Related Articles

Back to top button