नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना है तो बलिदानियों को अपना रोल मॉडल बनाना होगा : काले
नमन' द्वारा तिरंगा यात्रा की सफलता हेतु सैंकड़ों बैठकें हो चुकी है ।
जमशेदपुर : ‘नमन’ द्वारा आगामी 23 मार्च को आयोजित दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा के तहत जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर कार्यालय, सिदगोड़ा, श्री श्री शिव मंदिर, भालूबासा श्री श्री विजय हनुमान मंदिर जंबू अखाड़ा, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, साकची, शहीद चौक, नमन कार्यालय, झारखंड प्रदेश वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, टेल्को, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, टाटा मोटर्स चेचिस ड्राइवर यूनियन, बिरसानगर जोन नंबर 9 श्री श्री हनुमान मंदिर समिति , टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिदगोड़ा मार्केट, बाराद्वारी, देवनगर, गोलपहाड़ी, गायत्री शक्तिपीठ, भुइंयाडीह, ब्राह्मण टोला, केबुल टाउन, हरिजन बस्ती, नंद नगर, ग्वाला बस्ती, बर्मामाइंस, भक्तिनगर, गम्हरिया, जगन्नाथपुर, भुइंयाडीह ग्वाला बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने नागरिकों, युवाओं और महिलाओं को तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर नमन संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में कहा, हमारी तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देशभक्ति के जज्बे को और मजबूत करना है, साथ ही उन शहीदों को सम्मानित करना है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता और शांति की सौगात दी। यह यात्रा हम सभी को यह याद दिलाती है कि हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं। नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना है तो बलिदानियों को अपना रोल मॉडल बनाना होगा
उन्होंने यह भी कहा, समाज के हर वर्ग को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा और इस यात्रा के माध्यम से हम यही संदेश देना चाहते हैं कि हर व्यक्ति को अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए योगदान देना चाहिए।