FeaturedJamshedpurJharkhandNational

राज्य सरकार हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निदान के लिए दृढ़संकल्पित : हफीजुल हसन 

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में अल्पसंख्यक के मुद्दों पर हुई परिचर्चा 

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

अल्पसंख्यक को सिर झुका कर ज़िन्दगी गुज़ारने की ज़रूरत नहीं : डॉ इरफ़ान अंसारी 


रांची : विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में 18 दिसम्बर 2024 को रांची कड़रू स्थित हज हाउस में अल्पसंख्यक के मुद्दों पर परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखण्ड सरकार ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जितने कार्य किये हैं, उतने कार्य आज से पहले कभी नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षणिक विकास के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय से किये सभी वादों को पूरा किया है। श्री हसन ने कहा कि मदरसा बोर्ड एवं उर्दू अकादमी का सरकार जल्द गठन करेगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अपने बच्चों को शिक्षित करें, शिक्षा से ही आनेवाली पीढ़ी का विकास सम्भव है। इस अवसर पर मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस विश्व भर में प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को मनाया जाता है। यह दिवस प्रति वर्ष 18 दिसम्बर 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में चिह्नित कर अल्पसंख्यकों के क्षेत्र विशेष में ही उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परम्परा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है।
मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि झारखण्ड सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के साथ पूरी मज़बूती से ख़डी है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृव में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इससे पूर्व अपने स्वगत भाषण में झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी हिदायतुल्ला खान ने कहा कि झारखण्ड के अल्पसंख्यक समुदाय को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर पूरा विश्वास है। झारखण्ड के अल्पसंख्यकों पर हेमन्त सोरेन की सरकार में कहीं अन्याय नहीं होने दिया गया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के समस्त अल्पसंख्यक समुदाय आज हेमन्त सोरेन की सरकार में सिर उठा कर ज़िन्दगी गुज़ार रहे हैं। 
आज के कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण एवं जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर विकास एवं भवन निर्माण मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं उपभोक्ता मामले तथा आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी, राज्यसभा सदस्य एवं झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सरफराज अहमद, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू और अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. एम तौसीफ, वारिस कुरैशी, बरकत अली समेत कई लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के विभिन्न गण्यमान्य लोगों को झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सम्मानित किया गया, जिनमें पत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार मुजफ्फर हुसैन, ग़ुलाम शाहिद एवं शफ़ीक़ अंसारी, शिक्षा के क्षेत्र में सेंट ज़ेवीयर के प्राचार्य फादर डॉ. नोबूल लकड़ा, प्राचार्य निर्मला कॉलेज डॉ. ज्योति किसपोटा, सामाजिक संगठन लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान, जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्ता मोख्तार आलम खान, सरफराज़ हुसैन एवं झारखण्ड बार के सदस्य अधिवक्ता अब्दुल कलाम रशीदी मुख्य रूप से शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button