गुरुशरण सिंह का 10.45 मीटर गोला फेंक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
जमशेदपुर। जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बीते कल रविवार को संपन्न हुआ ।चौथी एकदिवसीय, राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का समारोह पूर्वक आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीटों के द्वारा मशाल दौड़ से प्रारंभ हुआ । जिसका नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अचिंतो प्रमाणिक ने किया और समापन अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह ने पूरा किया। मशाल दौड़ में अंतरराष्ट्रीय एथलीट ललिता राव, एल एम महंत्ता, सतपाल सैनी लालमोहन महतो एवं अन्य आदि शामिल हुए। झारखंड मास्टर एथलीट एसोसिएशन आफ झारखंड की ओर से अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता मास्टर एथलीट अवतार सिंह ने सभी खिलाड़ियों के ओर से शपथ लिया ।इसके उपरांत मौके पर उपस्थित इस चैंपियनशिप के मुख्य अतिथि भारत पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड के रांची टेरिटोरियल के प्रबंधक महेंद्र नाथ ने विधिवत खेल समारोह का उद्घाटन की घोषणा किया ।उन्होंने अपने संबोधन में खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए , मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के द्वारा आयोजित बेहतरीन खेल आयोजन की प्रशंसा करते हुए आयोजक और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामना और बधाई दिया। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन में पहली बार उन्हें भाग लेने का मौका मिला है जिसमें 85 प्लस के खिलाड़ियों से रूबरू होने का मौका मिला है। हम नई पीढ़ी को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पश्चिम बंगाल के मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव सपन दास, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते , महासचिव आरके सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा , पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी राजकुमार सिंह , जानी-मानी समाजसेविका और लायंस क्लब की चेयरपर्सन पूर्वी घोष, अंतरराष्ट्रीय एथलीट प्रशिक्षक आरिफ इमाम, अंतर्राष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर जुझार सिंह की मौजूदगी बनी रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया , वहीं महासचिव झारखंड ने अपने स्वागत संबोधन से सभी अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत किया और राज्य संगठन द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि बीपीसीएल रांची टेरिटोरियल के प्रबंधक ने उत्कृष्ट खेल प्रशिक्षक के रूप में मंच से आरिफ इमाम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। लीजेंड ऑफ़ झारखंड खिताब देकर अंतर्राष्ट्रीय जैवलिन थ्रोअर पूर्व एथलीट जुझार सिंह को मंच से सम्मानित किया गया। चौथी राज्य स्तरीय मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में लगभग 1135 मास्टर एथलीटों ने पुरुषों के 10 आयु वर्ग और महिलाओं के 10 आयु वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल मिलाकर 180 स्पर्धा में भाग लिया ।मैदानी स्पर्धा में शॉट पुट थ्रो , डिस्कस थ्रो , जैवलिन थ्रो, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप का आयोजन हुआ वहीं ट्रैक इवेंट में 100 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़, 400 मीटर की दौड़ , 800 मीटर की दौड़ और पैदल चाल प्रतियोगिता के रूप में तीन किलोमीटर और 1 किलोमीटर रेस वाक का सफलतापूर्वक का आयोजन हुआ। चैंपियनशिप की तमाम स्पर्धा को पूरा करने में कल 120 तकनीकी अधिकारियों और सहयोगियों का सहयोग बना रहा । इस वर्ष चैंपियनशिप में झारखंड राज्य के 17 जिलों के खिलाड़ियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । जिनमें मुख्य रूप से कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिले, रांची, रामगढ़,लोहरदगा,धनबाद,बोकारो, जिसमें सर्वाधिक मेजबान जिला के खिलाड़ी रहे सर्वाधिक पुरस्कार जीतने में पश्चिमी सिंहभूम दूसरे नंबर पर मेजबान पूर्वी सिंहभूम और तीसरे स्थान पर सरायकेला खरसावां जिला की टीम के खिलाड़ी रहे। 30 प्लस आयु वर्ग से लेकर 85 प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने-अपने आयु वर्ग में भाग लेते हुए बेहतर प्रदर्शन कर पुरस्कार जीतने में सफल रहे। प्रतीक स्पर्धा के समापन के उपरांत विजय खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बारी-बारी से स्वर्ण पदक रजत पदक और कहां से पदक के साथ मेरिट सर्टिफिकेट देकर मंच पर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के मास्टर एथलीट 50 प्लस आयु वर्ग में गुरु शरण सिंह ने शॉट पुट थ्रो में 10.45 मीटर गोला फेंक के नया कीर्ति मानस स्थापित किया और स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे वहीं अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरायकेला खरसावां जिला के खिलाड़ी अचिंतो प्रमाणिक ने 70 प्लस आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 7:30 बजे हुआ जबकि समापन संध्या 5:30 बजे हुआ। इस वर्ष चैंपियनशिप की खासियत यह रही इसमें प्रतिभागियों की संख्या बीते तीन चैंपियनशिप के तुलना में काफी रही अधिक संख्या में स्पर्धाओं का आयोजन हुआ आयोजन समिति की ओर से विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के रहने और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई अन्य जिलों से आए हुए खिलाड़ियों के द्वारा आयोजन समिति के द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गई। इस चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता दिव्यांग खिलाड़ियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। स्वागत संबोधन अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट
अवतार सिंह ने दिया, अंत में धन्यवाद ज्ञापन दीपार्शी पांडे ने दिया। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉक्टर विजय मोहन सिंह का पूरा सहयोग रहा। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से दीपार्षी पांडे, ललिता राव ,गुरु शरण सिंह, रणजीत सिंह, श्रवण कुमार , ब्रह्मजीत कौर राजकुमार सिंह ,अजय मोहती ,दीपक जगन, सिद्धू किस्कू , चेतन मांझी, अंतरराष्ट्रीय एथलीट सतपाल सैनी , एम महंता, आर एल दास, मानिक चटर्जी, आर पी पांडे, आयुषी सिक्का, कृष्ण सिक्का, मिट्ठू, दीपक श्रीवास्तव, धीरज शर्मा, जुझार सिंह, सोमनाथ बनर्जी, डी हेमलता, हेमलता, मोहम्मद ताज, डब्लू रहमान, एम अरशद, मिथिलेश कुमार, जहां आरा बेगम, नितिन कुमार, कमलेश कुमार, देव, अनीश कुमार, अब्राहम, सुनीता हेरेंज , अवतार सिंह ,एनसी देव, मोहन राव, जय मूर्ति, अरुण सिंह एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। चैंपियनशिप का संचालन खेल उद्घोषक श्याम शर्मा ने किया एवं अन्य का सहयोग रहा।