FeaturedJamshedpurJharkhand

उपकार संघ में नवरात्र पूजा का भव्य आयोजन

उपकार संघ के प्रांगण में आज सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित कर नवरात्र जावरा पूजा की सफलता हेतु चर्चा करते हुए उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू ने बताया कि उपकार संघ का इस वर्ष 40 वर्ष है इस पूजा पर 71श्रद्धालु के द्वारा माता का जोत सजाया जायेगा। इस पूजन मे छत्तीसगढ़,उड़ीसा,झारखंड एवं जमशेदपुर से श्रद्धालु गन की उपस्थिति रहती है।इस वर्ष पूजा में हमारे अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,सांसद विद्युत वरुण महतो,विधायक सरजू राय,विधयाक पूर्णिमा दास,पूर्व विधायक बन्ना गुप्ता,अमरप्रीत सिंह काले,राजकुमार सिंह,नीरज सिंह एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थित होगी। भजन मंडली नरेश वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी नवरात्रि माता की प्रस्तुति होगी इस बैठक में बसंत साहू,सतपाल साहू,नरेश वर्मा,उमाशंकर शर्मा,श्यामलाल साहू,अमन कुमार,कन्हैया यादव, साहिल शर्मा,सुजल शर्मा,विश्व साहू, हर्ष कुमार, नरेंद्र साहू,नरेंद्र वर्मा,कृष यादव,कुणाल यादव, विश्वकर्म वर्मा अन्य सदस्य और बस्ती वासी की उपस्थित रहे।दिनांक 29 मार्च 2025 पूजा पंडाल के उद्घाटन से दिनांक 6 अप्रैल 2025 विसर्जन के पश्चात 7 अप्रैल 2025 को दोपहर में,महाप्रसाद वितरण के साथ दशमी जुलूस का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button