FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष समाजसेवी रामावतार सारर्स्वत का निधन


जमशेदपुर । श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं पूर्व प्रथम अध्यक्ष रामावतार सारस्वत का निधन हो गया वे अपने पीछे पत्नी पुष्प लता सारस्वत पुत्र पवन कुमार सारस्वत्व पुत्री स्नेह लता मधुलता रीमालता पुत्रवधू अनुपम सरस्वत्व पोत्र आदित्य नारायण सारस्वत का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं स्वर्गीय राम अवतार जी जुगसलाई रेंट पिय रसं संगठन के कोषाध्यक्ष एवं श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष रहे हैं उनका जुगसलाई में ऋषि भवन बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा है उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा के चेयरमैन एवं नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने उनके निधन पर कहा कि जुखलाई ने अपने मार्गदर्शन को खो दिया है उनके द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जमशेदपुर के लोग हमेशा याद रखेंगे इस मौके पर जुगसलाई रेंट पर्स संगठन के संरक्षक जोगिं मिश्रा अजय कुमार पांडे रमाशंकर शर्मा शिवकुमार शर्मा नीरज श्रीवास्तव ज्योति मिश्रा गुरुद्वारा प्रधान महेंद्र पाल सिंह प्रधान अमरजीत सिंह गांधी हरदीप सिंह कमलजीत सिंह मोहम्मद सूबेद रवि शंकर तिवारी उमाशंकर परिहार सरवन देवका रणजीत सिंह बंटी सिंह रविंद्र सिंह शिव कुमार वीरेंद्र जी रविंद्र सिंह उषा देवी आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है

राम अवतार जी के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि 6 जनवरी को द्वादशॉ एवं प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है

Related Articles

Back to top button