FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि बाल संस्कार शिविर का समापन


जमशेदपुर। राजस्थान सेवा समिति धर्मशाला, टेल्को ग्वाला बस्ती में पतंजलि योग परिवार, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित पांच दिवसीय नि:शुल्क पतंजलि बाल संस्कार शिविर का समापन वैदिक यज्ञ – हवन के साथ हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्णा ओम कुमार ने कहा कि निरंतर योग का अभ्यास साधारण मानव को विशिष्ट बना देता है। योग से बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। भावी पीढ़ी के भविष्य निर्माण के लिए आयोजित यह पांच दिवसीय पतंजलि बाल संस्कार शिविर बच्चों को एक आदर्श नागरिक बनने में काफी सहयोगी साबित होगा। समापन समारोह में पांच दिवसीय शिविर के दौरान संपन्न हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। भक्ति संगीत एवं देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में नंदनी कुमारी को प्रथम, आराध्या सिंह को द्वितीय तथा पायल साहू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। योगासन प्रतियोगिता में आराध्या सिंह को प्रथम, सुनीता बारी को द्वितीय तथा अंशिका कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में आराध्या सिंह ने प्रथम सुनीता बारी ने द्वितीय तथा पायल साहू ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आशवी अग्रवाल, पल्लवी कुमारी और विष्णु दुबे ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में बाजी मारी। पोस्टर बनाओ जिसका विषय योग भगाए रोग था प्रतियोगिता में भैरवी कुमारी ने प्रथम, आराध्या सिंह ने द्वितीय, राधिका कुमारी ने तृतीय तथा विष्णु दुबे ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। शिविर के दौरान 28 दिसंबर को स्वर्गीय रतन टाटा की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय रतन टाटा को बच्चों ने चित्रांकन करके श्रद्धांजलि दी। चित्रांकन प्रतियोगिता में पायल साहू को प्रथम, आराध्या सिंह को द्वितीय, कृष्णा प्रसाद को तृतीय तथा ध्यान पटेल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। शिविर के प्रत्येक गतिविधियों की रिपोर्टिंग बच्चों द्वारा की गई। पतंजलि बाल रिपोर्टर प्रतियोगिता में अनुष्का कुमारी को सर्वश्रेष्ठ बाल रिपोर्टर के पुरस्कार से नवाजा गया, वहीं विष्णु दुबे और पायल साहू ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पर कब्जा किया। शिविर के अंतिम दिन बाल संस्कार शिविर की प्रतिभागी आराध्या सिंह, अंशिका मिश्रा, सुनीता बारी, आयुषी कुमारी और श्रद्धा कुमारी की टीम द्वारा मनमोहक योग नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी सराहना उपस्थित अतिथियों ने मुक्त कंठ से की। शिविर का सफल संचालन टेल्को ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क की पतंजलि योग शिक्षिका संगीता शर्मा और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त अशोक शर्मा के नेतृत्व में हुआ। शिविर के प्रत्येक दिन बच्चों को योगासन का अभ्यास कराया गया तथा विभिन्न जड़ी बूटियां के उपयोगिता के बारे में बताया गया। शिविर में टाटा स्टील से सेवानिवृत अधिकारी एवं ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर चंद्रा शरण, सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर मनीष डूड़िया, मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय कोच सुनील कुमार सिंह, महिला पतंजलि योग समिति की बिहार और झारखंड की राज्य प्रभारी सुधा झा, भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी अजय कुमार झा, योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय जज अजय वर्मा, ख्याति प्राप्त योगासन जज किरण कुमारी, पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, महिला पतंजलि युवती प्रभारी गौरी कर, पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, समाजसेवी सुजीत शर्मा, घाटशिला से पधारे पतंजलि मुख्य योग शिक्षक प्रताप अधिकारी समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर के सफल आयोजन में पप्पी शर्मा, शिवली पात्रो, बृजलता अग्रवाल, कमला देवी, माधुरी शर्मा, मालती देवी भारती देवी, विभा सिंह, सीमा अग्रवाल, करुणा देवी, हरजीत साहनी, मंजू देवी, निधि देवी, शिव कुमारी, लता शर्मा, रेखा देवी, रामसेवक शर्मा, रणजीत सिंह, सचिन विश्वकर्मा, देवंती शर्मा, इंद्रपाल वर्मा, उमा पति लाल दास, किरण बेदी, निर्मला देवी और ज्योति झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button