Eye Flu:खसरा और सांस के मरीजों के अलावा इनमें जल्दी होता है आई फ्लू, संक्रमितों को विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
राजेश कुमार झा नई दिल्ली
July 31, 2023
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : amarujala
आई फ्लू श्वसन तंत्र के संक्रमण, खसरा, त्वचा, सामान्य फ्लू या सर्दी जुकाम वाले मरीजों को जल्दी होता है। आई फ्लू बहुत आसानी से फैल जाता है। यह इंफेक्शन हवा के माध्यम से नहीं फैल पाता सिर्फ संक्रमित सतह को छू कर ही फैलता है, इसलिए ठीक से हाथ ना धोना ही इस वायरस के फैलने का सबसे मुख्य कारण है। यह जानकारी पूर्व सीएमओ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके नैय्यर ने दी। जिला एमएमजी अस्पताल और संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल की नेत्र ओपीडी में 80 प्रतिशत मरीज आई फ्लू के आ रहे हैं।