FeaturedJamshedpurJharkhand

ओलीडीह आदर्श नगर में नाली और कलवर्ट का जल्द होगा समाधान : कुलविंदर सिंह पन्नू


जमशेदपुर। मानगो उलीडीह आदर्श कॉलोनी में नालियों के जाम होने से गंदगी फैल रही थी, सड़कों पर गंदा पानी बह रहा था. जनता को हो रही परेशानी की सूचना मिलने पर विगत दिनों मानगो नगर उप आयुक्त श्री सुरेश यादव से जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिल कर नाली जाम की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा था. जिसके बाद नगर निगम के द्वारा आदर्श कॉलोनी के नालियों की सफाई का काम प्रारंभ कर दिया गया साथ ही संकरे नाली और कल्वर्ट का सही नहीं होने से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था.

लोगों के परेशानी के समाधान के लिए जदयू वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, कुलविन्दर सिंह पन्नू,कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना सहित कॉलोनीवासियों की उपस्थिति में मानगो नगर निगम के पदाधिकारी श्री मयंक मिश्रा टूटे ने स्थल पर पहुंच कर नाली– कल्वर्ट का अवलोकन किया तथा कलवर्ट को जल्द से जल्द निर्माण करवाकर स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button