FeaturedJamshedpurJharkhand

घाटशिला के कृषि विज्ञान केन्द्र में जिला स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन


घाटशीला। कृषि विज्ञान केन्द्र, दारीसाई, घाटशिला में किसान मेला -सह- प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड श्री रामदास सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक, बहरागोड़ा श्री समीर कुमार मोहन्ती तथा जिला परिषद सदस्य श्रीमती देवयानी मुर्मू, श्री सुभाष सिंह एवं पार्वती मुण्डा व अन्य जनप्रतिनिधि, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी समेत जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि मंत्री श्री रामदास सोरेन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड सरकार के द्वारा किसानों के लिए ऐसी कई लाभकारी योजनाएं कृषि विभाग के माध्यम से संचालित की जा रही हैं जिसका लाभ लेने के लिए किसान भाई कृषि विभाग से संपर्क कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होने योजनाओं को लेकर किसानों के बीच जागरूकता पर बल दिया तथा योग्य लाभुक किसानों को योजनाओं से आच्छादित करने हेतु पदाधिकारियों को निदेशित किया । साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिकों से उन्होने कहा कि उनके संस्थान द्वारा किसानों के लिए संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाई जाए ताकि अन्य किसान भी इससे प्रेरित होकर कृषि कार्य में रूचि लें ।

जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा किसान मेला के बारे में अतिथियों एवं किसानों को जानकारी दी गई। उन्होने कृषि विभाग के साथ-साथ अन्य संबद्ध विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया। किसान मेला में कृषि विभाग, उद्यान, भूमि संरक्षण, बैंक, सहकारिता विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे आवेदन भी लिए गए।
कार्यक्रम के बीच तकनीकी सत्र का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय अनुंसधान केन्द्र के वैज्ञानिक नजरूल सलाम ने किसानों को रबी में लगाये जाने वाले फसलों के बारे में बताया एवं कीट व्यधि से बचाव के उपाय भी किसानों को बताये। किसान मेला में उत्कृष्ट प्रादर्श के लिए चयनित किसानों को पुरस्कृत किया गया। कुल 30 श्रेणी में वैज्ञानिकों के चयन दल के द्वारा पाये गये उत्कृष्ट प्रादर्श में 90 किसानों को पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती अनिमा लकड़ा, उप निदेशक आत्मा श्रीमती गीता कुमार समेत अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, आत्मा कर्मी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए ।

Related Articles

Back to top button