FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने मानगो बाबा रहमीया में कॉलोनी कच्ची सड़क पर जल जमाव का निरीक्षण किया


जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक पूर्व प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान को जवाहर नगर रोड नंबर 8 बाबा रहिमिया कॉलोनी वासियों ने इमामबाड़ा का पास बुलाया। बस्ती वासियों ने मौलाना अंसार खान को रोड पर गंदा पानी जमा हुए को दिखाया। बस्ती वासियों ने अंसार खान को बताया यह जो नाली है हमेशा जाम हो जाती है कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सफाई करने के लिए नहीं आते हैं। जिससे आज पूरा रोड गंदे पानी से भर गया है लोगों का घर से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। मौलाना अंसार खान ने बस्ती वासियों को आश्वासन दिया कल संडे है सोमवार के दिन आपकी शिकायतों को मानगो नगर निगम के पदाधिकारी को अवगत कराकर नालियों की सफाई करा दिया जाएगा। आज ब बस्ती वासियों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद रफीक़ अंसारी, अकबर हुसैन, मोहम्मद शकील, मोहम्मद अजीज, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद शमसी, मोहम्मद शादाब आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button