इच्छा पूर्ण संस्था के द्वारा ग्रामीण स्तर के छोटे स्कूल में निशुल्क पौधा का वितरण
सौरभ कुमार जादूगोड़ा
इच्छा पूर्ण नामक संस्था के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोवाडीह पोटका, जिला – पूर्वी सिंहभूम, विद्यालय कोड-20180234602, निशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद गार्गी दास का कहना है कि वृक्षारोपण का शोर हर साल बहुत ज्यादा होता है। मगर जमीनी स्तर पर क्रिया बहुत कम। कारण सिर्फ एक है कि आतंरिक इच्छा शून्य है, जो भी हो रहा है, ऊपरी दवाब से। या फिर फोटो खींचने की होड़, इच्छा पूर्ण संस्था जो की सरकारी विद्यालय, प्राइवेट स्कूलों, किसान, अस्पताल, मंदिर आदि के बारे में सालों से काम करते आ रही है। शहर से ग्रामीण क्षेत्र पर जमीनी स्तर पर आकर काम भी किया है। यही कारण है कि पूरे पूर्वी सिंहभूम में धीरे-धीरे यह संस्था प्रसिद्धि पा रही है। हम और हमारी संस्था दिन-रात एक बेहतर कल के लिए काम कर रहे हैं, और बहुत जल्द हमारी संस्था पूरे झारखंड में वृक्षारोपण का बहुत बड़े पैमाने पर काम करेगी।