चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा में उपायुक्त ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण
विधि व्यवस्था संधारण का लिया जायजा, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर। जिला अंतर्गत 13 परीक्षा केन्द्रों में चौकीदार नियुक्ति की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने जमशेदपुर हाई स्कूल एवं टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल, उलियान का निरीक्षण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के निर्देश दिए । मौके पर उन्होने सीसीटीवी कक्ष का भी निरीक्षण कर सीसीटीवी से निगरानी का जायजा लिया। साथ ही प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व उड़नदस्ता दल को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित, अनुशासन के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए।
विदित हो कि लिखित परीक्षा पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की गई। सभी परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी से निगरानी के अलावा वीडियोग्राफर की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग किया गया। वहीं, किसी भी परीक्षार्थी को इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स के साथ केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। निरीक्षण के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे।