FeaturedJamshedpurJharkhandNational
जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड के सौजन्य से डीसी एसपी ने कांड्रा से आदित्यपुर तक 9 लाइट सिगनल का किया विधिवत उद्घाटन
आदित्यपुर। जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम इंडिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा टाटा कांड्रा में रोड पर कुछ 9 जगहों पर ट्रैफिक लाइट सिगनल CSR के तहत लगाया गया। जिसका बिधिबत उद्घाटन जिला के उपायुक्त एवं एसपी के द्वारा किया गया।
जिला मुख्यालय डीएसपी, परिवहन पदाधिकारी गम्हरिया आदित्यपुर के थाना प्रभारी, ट्राफिक थाना प्रभारी एवं कम्पनी के दिलीप कुमार दास, राघव तिवारी, पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार इत्यादि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक लाइट सिगनल को बिधिबल जिला प्रशासन को सुपुर्द किया गया।
कम्पनी के द्वारा किया गया इस कार्य को प्रशासन एवं आम जनता के द्वारा काफी सराहा गया। ट्राफिक सिग्नल लगने के बाद से टायल के दौरान दुर्घटना कार्डों की संख्या शून्य हो गयी है। आशा है कि भविष्य में भी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।