FeaturedJamshedpurJharkhand
मानगो आजाद नगर मे अपराधियो ने मोहम्मद शाहिद नामक युवक को मारी गोली
जमशेदपुर;आजाद नगर थाना अंतर्गत रोड नंबर 12 में शनिवार की शाम अपराधियों ने मोहम्मद शाहिद नामक युवक को गोली मार दी. आनन- फानन में शाहिद को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे T.M.H रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि मोहम्मद शाहिद बिजली मिस्त्री का काम करता है. इधर सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटना के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. वहीं गोलीचालन की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दे कि मानगो क्षेत्र में आए दिन अपराधी इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं.