FeaturedJamshedpurJharkhand

रामनवमी और रमजान में 24 घंटे बिजली मिलना सुनिश्चित करें विभाग : बाबर खान

रमज़ान और रामनवमी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से इफ्तार और तरवी के समय हो : बाबर खान

जमशेदपुर । प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने कहा कि जमशेदपुर में इन दिनों विद्युत वितरण में काफी अनिमता बरती जा रही है। जब के रमज़ान और रामनावी का पर्ब आरंभ हो चुका है। बाबर खान ने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर अनुरोध किया के पूर्व की तरह विद्युत विभाग का हर साल सहयोग रहा है। इस वर्ष भी इफ्तार के समय 5 बजे शाम से 7 pm तक और तारवी की नमाज़ अदा करने के लिए
8,बजे रात से 10 रात और भुर में सहेरी के समय 3,30 से 5 बजे सुबह तक लोड शेडिंग नही किया जाए बहुत जरूरी होने पर कम समय के लिए पावर कट हो। बाबर खान ने कहा पूर्व में विद्युत विभाग से समझवता हुआ है के विद्युत आपूर्ति कम होने पर लोड शेडिंग औद्योगिक क्षेत्र में होगा जिस में पिक ओवर के समय खास कर लागू होगा। और आवासीय क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जाएगी। लेकिन कुछ दिनों से आवासीय क्षेत्र में विद्युत उत्पादन कम का बहना बना कर घंटों सेडिंग की जारही है जिस विद्युत उपभोक्ता अक्रोशित हैं। बाबर खान ने कहा रामनवमी में भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से किया जाए फ्रंट ये मांग करती है।

Related Articles

Back to top button