FeaturedJamshedpurJharkhand

कदमा शास्त्री नगर में गोली मारकर कांग्रेस नेता आलोक कुमार उर्फ मुन्ना की हत्या


आलोक कुमार मुन्ना की फाइल फोटो

जमशेदपुर। बुधवार तड़के जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर रोड नंबर 4 में अपराधियों ने कांग्रेसी नेता आलोक कुमार मुन्ना उर्फ आलोक भगत की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार की सुबह लगभग 10:00 की है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार पहले से घात लगाए अपराधियों ने आलोक मुन्ना को सामने से सीने में चार गोलियां मारी, जिससे वह वहीं गिर गया। उसे तत्काल टीएमच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आलोक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आलोक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। चुनाव के दौरान भाजपा के एक नेता की पिटाई करते हुए सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा गया था। इस मामले को लेकर कदमा थाना में एक केस भी दर्ज हुआ था। आलोक टाइगर क्लब नाम से एक संस्था भी चलता था। इसके अलावा वह कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा था। वहीं मृतक के भाई मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा की छोटू बच्चा और मोहित सरयू राय के पाले गुंडे हैं। उन्ही के इशारे पर दोनों ने उसके भाई की हत्या की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ डीएसपी निरंजन तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।

Related Articles

Back to top button