ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

CM हेमन्त सरकार फेल, विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करे नही तो अपना इस्तीफा दे : नायक


रांची। रांची बंद और युवा नेता सह जनप्रतिनिधि अनील टाइगर की दिन दहाड़े हत्या एंव संपूर्ण झारखंड मे प्रतिदिन हो रही हत्या तथा राज्य मे विधि व्यवस्था फेल होने पर अपनी प्रतिक्रिया मे कही ।
इन्होने आगे कहा कि “राज्य में कानून–व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और ,अपराधियों के हवाले राज्य की जनता हो चुकी है जिस कारण ही हत्याओं का दौर चल पड़ा है आए दिन हत्याएं हो रही है और पुलिस प्रशासन सिर्फ बयान बाजी कर बोल बच्चन की भूमिका मे नजर आ रहे है ।आम जन दहशतगरदी मे जिने को मजबुर है । श्री नायक ने अनिल टाइगर की हुइ हत्या पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य अपराधियों–माफिया के हवाले हो चुका है । उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को झारखंड के दलित आदिवासी पिछड़े मूलवासी समाज के लोगो की हो रही हत्याओं एवं उनके जान माल की कोई चिंता नहीं है । जब राज्य की जनता ही सुरक्षित नहीं तो ऐसी सरकार को सत्ता मे बने रहने का नैतिक अधिकार नही है । अब तो ऐसा लगता है कि झारखंड की जनता का अब भगवान ही मालिक है।
श्री नायक ने आगे यह भी कहा कि राज्य मे गिरती विधि व्यवस्था के कारण “अपराधियों एवं दंगाईयों का मनोबल बढ़ा है और आज राज्य में अब कोई भी अपने को सुरक्षित महसुस नही कर पा रहा है । अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कांके थाना से थोड़ी दूर पर ही अपराधी दिन दहाड़े एक राजनीतिक नेता की हत्या कर दी जा रही है ऐसे मे केन्द्रीय गृह मंत्रालय को राज्य की विधि व्यवस्था के प्रति संज्ञान तुरंत लेना चाहिए और एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमण्डल झारखंड की विधि व्यवस्था की समीक्षा हेतु झारखंड भेजा जाना चाहिए ताकि राज्य मे विधि व्यवस्था मे सुधार किया जा सके ।

Related Articles

Back to top button