FeaturedJamshedpurJharkhand
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुण्यतिथि पर दी बीर शहीद निर्मल महतो को श्रधांजलि
जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे शाहिद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर श्रधांजलि देने के बाद सभा को किया संबोधित। किसान भुखमरी के कारगार पर है। अभी भी किसान आंदोलन रत है। हर सरकारी संस्थाएं धीरे धीरे बिकती का रही है। महंगाई रुक नहीं रही।रोजगार मिल नही रहा। यह स्थिति है।बच्ची के जन्म लेने से बच्ची मरने तक सरकार पैसा देगी।हमारी सरकार बनेगी तो सरकार हर एक घर पर एक एक लाख रुपए पहुंचने का काम करेगी। इसके लिए फॉर्मूला बन गया है। बस सरकार आना बाकी है। खनन में भी रुकावट बन रही है
कम अवधि में बहुत काम करना बाकी है।पुलिस सिपाही की बहाली होनी है।पांच हजार बहाली होगी. 15 20 दिनों के अंदर बहाली हो जायेगी। 20 साल में ना कोई निमावली बनी ना कोई काम किया। लगता है यहां पर जो लोग विपक्ष में है वो बुद्धि से तेज है, पैसा भी है।