छत्तीसगढ़ सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सतवीर सिंह गोल्डी को सीजीपीसी द्वारा सम्मानित किया गया
जमशेदपुर। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय में छत्तीसगढ़ सिख यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सतबीर सिंह गोल्डी अपनी पत्नी पूजा कौर संधू के साथ सीजीपीसी द्वारा चलाए जा रहे सिखविजीयम एजुकेशन कोचिंग सेंटर एवं गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी की व्यवस्था देखने जमशेदपुर पहुंचे इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष चंचल सिंह एवं महासचिव अमरजीत सिंह कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी सलाहकार सुखविंदर सिंह राजू सरबजीत सिंह ग्रेवाल सुखदेव सिंह बिट्टू गुरचरण सिंह विकी द्वारा उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया इस मौके पर उन्होंने सेंट्रल कमेटी द्वारा समाज हित में किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के लिए सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह एंड टीम को बधाई दी एवं उनके प्रति आभार प्रकट किया उन्होंने झारखंड में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी छुट्टी की घोषणा में सेंट्रल कमेटी द्वारा किए गए उल्लेखनीय प्रयासों को सराहा और झारखंड सरकार के साथ किए गए पत्र व्यवहार की जानकारी प्राप्त की ताकि भविष्य में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भी श्री गुरु गोविंद सिंह जी जयंती पर सरकारी छुट्टी घोषित कराने की लड़ाई लड़ी जा सके।