आपसी भाईचारा एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से त्योहार मनायें, फेक न्यूज का प्रचार-प्रसार नहीं करें, पुष्टि के लिए प्रशासन से संपर्क करें : उपायुक्त
संवेदनशील स्थानों, हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी विशेष नजर... वरीय पुलिस अधीक्षक
होली एवं रमजान के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने की जिला स्तरीय शांति समिति के साथ बैठक, सुझावों एवं समस्याओं पर समुचित कार्रवाई को लेकर किया गया आश्वस्त
जमशेदपुर। होली एवं रमजान पर्व- 2025 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने को लेकर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर प्रशासन की अपेक्षाओं से अवगत कराया तथा शांति समिति सदस्यों से उनके सुझावों को सुना गया । होली एवं रमजान पर्व में विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें 13 सुपर जोन बनाते हुए प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं । सूचनाओं के आदान प्रदान को लेकर साक्ची थाना परिसर में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। सभी बीडीओ/ सीओ को अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश है । जिले के सभी थाना क्षेत्रों को जोनवार बांटते हुए सुपर जोनल एवं जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त ने शांति समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधी जितने भी शिकायत / सुझाव प्राप्त हुए हैं उन सभी का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाएगा । उन्होने विशेष तौर पर युवा वर्ग को सचेत करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रामक खबर दूसरों को फॉर्वर्ड नहीं करेंगे जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो । जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रशासनिक तैयारी पूरी है। सभी चौक चौराहों में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की निगरानी में नाकाबंदी रखेंगे । आपसी भाईचारे एवं हर्षोल्लास के वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें, सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेट को जिम्मेदारी एवं समझदारी से अपलोड करें। मिठाई व रंग में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर, अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को उन्होने निर्देशित किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, चौक-चौराहों को चिन्हित किया गया है जहां दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। स्टैटिक जांच व भ्रमणशील दल भी एक्टिव रहेंगे। किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली सूचना का प्रसार नहीं करें, 24×7 सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। उन्होने कहा कि नशापान कर वाहन चलाने वाले विशेष रूप से सचेत रहें। किसी को भी जबरदस्ती रंग नहीं लगायें, सामने वाले की भावनाओं का उचित सम्मान करते हुए त्यौहार मनायें । भड़काऊ गीत नहीं बजायें जिससे किसी की भी भावना आहत हो।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा । सोशल मीडिया माध्यम से किसी भी तरह का फेक न्यूज आपके पास आए तो सबसे पहले नजदीकी थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ, एसडीओ या जिला स्तर के पदाधिकारियों के स्तर से उसकी सत्यता की पुष्टि होने पर ही दूसरों को फॉर्वर्ड करें। उन्होने कहा कि पर्व त्यौहार मे शांति व्यवस्था बनाये रखने में शांति समिति के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, प्रशासन की भावनाओं से समाज के लोगों को अवगत करायें तथा विधि व्यवस्था संधारण में प्रशासन का सहयोग करें ।
बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक नगर श्री कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी श्री कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, सभी बीडीओ, सीओ, डीएसपी, थाना प्रभारी तथा अन्य मौजूद रहे।