FeaturedJamshedpurJharkhandNational
CAA का स्वागत, मोदी मतलब संकल्प पूरा होने की गारंटी : दिनेश कुमार
जमशेदपुर। केंद्र सरकार द्वारा भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून की अधिसूचना जारी होने पर जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस निर्णय का स्वागत किया है और हर्ष जाहिर किया. सोमवार शाम जारी प्रेस नोट के मार्फ़त दिनेश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी का मतलब ‘गारंटी’ पूर्ण होने की गारंटी. भाजपा के निश्चय पत्र का एक प्रमुख संकल्प को देशभर में लागू करने संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. CAA का यह कानून पड़ोसी देशों में यातनाएं झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन एवं पारसी समाज के लोगों को नागरिकता प्रदान करेगा. यह एक ऐतिहासिक कदम है और इसके लिए मोदी सरकार की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।