FeaturedJamshedpur

राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर जमशेदपुर के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बिरसा नगर के बस्ती वासी आज उपायुक्त कार्यालय पहुंचे

अदिति सिंह
जमशेदपुर;बिरसा नगर बस्ती वासियों का कहना है कि यहां गरीब बच्चों के लिए एक राजकीय उच्च विद्यालय है प्रारंभ में यह विद्यालय परिसर का मैदान खुला हुआ था विगत 3000 वर्षों से विद्यालय की जमीन को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया जिससे मैदान काफी छोटा रह गया है मंदिर महावीर के बहाने उक्त जमीन काफी हिस्सा तथा पौधों से कह दिया गया है विद्यालय की छात्राओं की संख्या ज्यादा है मैदान में ठेला पर दुकान खुला रहता है तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है जिससे इसका प्रतिकूल असर छात्राओं पर पड़ता है यही नहीं मैदान के सामने एक सही समारोह है जिसके सेट कर शहीद परिवार के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है ए मैदान की उतरी कॉल बालू गिट्टी एटा हाईवा आदि का स्थाई स्थान बना दिया गया है जिससे मैदान और भी छुट्टी हो गई है बिरसानगर के बस्ती के रहने वाले योगेंद्र जी का कहना है कि अतिक्रम्य जमीन को मुक्त कराकर चारदीवारी का निर्माण किया जाए ताकि छात्राएं सुरक्षित रहे

Related Articles

Back to top button