FeaturedJamshedpurJharkhand

बिहार में महागठबंधन की सरकार गिरते ही राजद हुई हमलावर

पूर्व मंत्री ने पलटी मारने के मामले में सीएम नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की उठायी मांग

सरायकेला; बोले पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, तेजस्वी की नीतियों को पचा नहीं सकी भारत सरकार, डरे मोदी ने फंसा लिया नीतीश कुमार को

बिहार में सत्ता से बेदखल होते ही राजद ने बीजेपी और जदयू पर हमले तेज कर दिए हैं. रविवार को जहां नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ कर एनडीए से हाथ मिलाते हुए नौवीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेकर रिकॉर्ड कायम किया है वहीं नीतीश कुमार के इस रुख को लेकर चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. इधर राजद कोटे से मंत्री रहे सुरेश पासवान ने पीएम मोदी और भारत सरकार से नीतीश कुमार को पलटी मारने के मामले में भारत रत्न देने की मांग की है. रविवार को सरायकेला के आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में आयोजित दुसाध महासभा के वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता सुरेश पासवान ने भाजपा और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के नीतियों की वजह से बिहार में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है. जातीय जनगणना हुई और निचले टबके के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला. यह सब केंद्र की भाजपा सरकार पचा नहीं पाई और नीतीश कुमार को प्रलोभन देकर अपने पाले में कर लिया. उन्होंने बताया कि इससे हम डरने वाले नहीं है. जनता की अदालत में इसका फैसला होगा. हम गांव- गांव जाएंगे और बीजेपी और नीतीश कुमार की नीतियों से जनता को अवगत कराएंगे. वैसे सत्ता हाथ से जाने की बौखलाहट राजद नेताओं में साफ झलक रही है. यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अभी खेला बाकी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि खेल शुरू कब होता है

Related Articles

Back to top button