FeaturedJamshedpur

जमशेदपुर के सहयोग से छाया नगर स्थित रोटी बैंक कार्यालय के प्रांगण में रविवार को E Shram पोर्टल एवं असंगठित कर्मकार से संबंधित एक शिविर का आयोजन किया गया

जमशेदपुर। 19 दिसंबर, श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग,जमशेदपुर के तत्वाधान मे रोटी बैंक जिसमे 63 लोगों को निबंधित किया गया, यह शिविर लगातार तीन दिनों तक चलेगी |
इस शिविर में E Shramपोर्टल पर असंगठित कर्मकार का ऑन स्पॉट निबंधन किया गया | कार्यक्रम के आरंभ मे जमशेदपुर के सहायक श्रम आयुक्त रमेश प्रसाद ने असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया उन्होने e श्रम कार्ड के अनेक लाभो को गिनाते हुए बताया कि इसके निबंधन होते ही लाभुक का दो लाख का बीमा कवर कर लिया जाता है । इस कार्यक्रम में सहायक श्रम आयुक्त धनबाद सह श्रम अधीक्षक सरायकेला राकेश कुमार सिन्हा उपस्थित भी थे । उन्होने श्रम विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी दी | उन्होने छाया नगर एवं उसके समीपवर्ती क्षेत्रों के सभी असंगठित कर्मकार को इस शिविर से लाभ उठाने का आह्वान किया | कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने किया | कार्यक्रम मे सुनीता नागेंद्र सेवा संस्थान के राकेश कुमार, सत्यम शिवम सेवा संस्थान के के ओम प्रकाश सहित अरबिंद किशोर, मानव रॉय चौधरी, अनिमा दास, रेणु सिंह, देवाशीष दास, वंदना मोदक, सीमा देवी, सरोज देवी, रानी, सुमित्रा, गीता देवी, रीना दास, सावित्री देवी सहित काफ़ी संख्या मे जमशेदपुर महिला शक्ति मंच के सदस्य मौजूद थे |

Related Articles

Back to top button