पूर्ण पारदर्शी तरीके से प्रोन्नति संपन्न होने पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया डीएसई का अभिनंदन
ग्रेड 4 में पुनः प्रोन्नति दी गई तो पूरे राज्य में तीसरी बार प्रोन्नति देने वाला पूर्वी सिंहभूम एकमात्र जिला होगा।
शिक्षक संघ के निवेदन पर डीएसई ने अगले तीन-चार माह के अंदर ग्रेड 4 में पुनः प्रोन्नति का दिया आश्वासन
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के सैकड़ो शिक्षकों का पूर्ण पारदर्शी तरीके से एक माह पूर्व संपन्न ग्रेड 4 में प्रोन्नति के आलोक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी, विभिन्न प्रखंडों के अध्यक्ष/ सचिव सहित अन्य संघीय पदाधिकारियों द्वारा आज जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम श्री आशीष कुमार पांडे का उनके कार्यालय कक्ष में भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर अपनी मेहनत से प्रोन्नति कार्य को अंजाम तक पहुंचाने में दिन रात लगे रहे विभिन्न कार्यालय कर्मी पल्लवी, एंजेला सहित कार्यालय के बड़ा बाबू श्री महेंद्र शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। इन सभी को शाॅल, पुष्पगुच्छ, फूलमाला देकर तथा मुंह मीठा करा कर स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य श्री सुनील कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में स्नातक भाषा/ विज्ञान/ कला/ उर्दू आदि विषयों पर ग्रेड 4 में संपन्न सैकड़ो शिक्षकों की पूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न प्रोन्नति पूरे राज्य के अन्य जिलों के लिए एक उदाहरण है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 2017 में जिले के शिक्षकों को प्रोन्नति दिए जाने के उपरांत दूसरी बार इस वर्ष जिले के शिक्षकों को प्रोन्नति दी गई है, जिसमें वरीयता सूची निर्माण से लेकर प्रोन्नति के फलस्वरुप विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापन हेतु काउंसलिंग का आयोजन किया गया एवं प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को उनकी इच्छानुसार विद्यालयों में पदस्थापित किया गया। यह सारी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई जो पूरे राज्य के लिए एक उदाहरण है तथा इस बात को भी साबित करता है कि यदि किसी अधिकारी में ईमानदारी एवं पारदर्शी तरीके से काम करने की इच्छाशक्ति हो तो किसी भी समस्या का समाधान हो सकता है। इसके लिए श्री कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम श्री आशीष कुमार पांडे का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया तथा उक्त कार्य में सहयोग करने वाले सभी कर्मियों को भी उनकी लगन और मेहनत के लिए धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार ने डीएसई साहब से निवेदन किया कि प्रत्येक माह भारी संख्या में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति को देखते हुए अगले दो-तीन माह में ग्रेड 4 की सभी रिक्त इकाइयों पर पुनः प्रोन्नति दे दी जाए तो लगातार तीसरी बार प्रोन्नति देने वाला पूर्वी सिंहभूम पूरे राज्य का एकमात्र जिला होगा।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री आशीष कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रोन्नति कार्य सभी के सहयोग से संभव हो पाया है तथा वे कोशिश करेंगे कि अगले कुछ माह के अंदर पुनः ग्रेड 4 की रिक्त इकाईओं पर प्रोन्नति दे दी जाए ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी पूर्वी सिंहभूम राज्य के ऊंचे पायदान पर रहे। उन्होंने शिक्षक संघ को भी उनके सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
*इस अवसर पर संघ के श्री सुनील कुमार, श्री सरोज कुमार लेंका, श्री अनिल प्रसाद, श्री संजय कुमार, श्री माधिया सोरेन, श्री राजकुमार रोशन, श्री रंजित घोष, श्री संजय कुमार केसरी, श्री अजम्बर सिंह सरदार, श्री भूरका बयार बेसरा, श्री अरुण झा, श्री सुजीत कुमार कर्ण, श्री ओमप्रकाश सिंह, श्री आशुतोष कुमार, श्री अरुण ठाकुर, श्री शशि भूषण मेहता, श्री मधुसूदन, श्री राजेश मिश्रा,श्री अशोक शीट, श्री गोपीनाथ हांसदा,श्री देवराज शीट,श्री मतला मुर्मू,श्री मांझी मंगल हांसदा, श्री खेलाराम हांसदा, श्री रविन्द्र नाथ बारिक, श्री श्याम कुमार शाहिद सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।