FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विकास की सारी नीतियां बच्चों के भविष्य को केंद्र में रख कर बनानी होंगी : शिवशंकर सिंह


जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा प्रत्याशी शिवशंकर ने क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमन किया सबसे पहले वे मिलिनियम पार्क टेल्को पहुंचे,वहां वे उपस्थित सभी लोगों से मिलकर सहयोग व आशीर्वाद मांगा साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए कहा – आपके बच्चों का भविष्य नीति निर्धारकों के हाथों में है। अगर आपके जनप्रतिनिधि इनके लिए अवसरों का अंबार नही लगा पाए तो ये बच्चे बहुत मेहनत करके भी एक अच्छे जीवन यापन से चूक जाएंगे। आज जो हो रहा उसे गौर से देखिएगा तो समझ पाइयेगा की आवश्यक डिग्री और कौशलता हासिल करके भी युवा बेरोजगार है। युवाओं की बेरोजगारी में उनका नही हमारा दोष है कि हमने ऐसे जनप्रतिनिधि नही चुने जो इनके लिए रोजगार के अवसर मुहैया करा सके।

स्कूलों में पढ़ाई के साथ साथ नवाचार की शिक्षा देना एक महत्पूर्ण प्रयास है लेकिन सबकुछ तब किसी काम के नही रह जाते जब इन्हें अपने लिए रोजगार के अवसर न मिले।

शिव शंकर सिंह ने अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर आप मुझे प्रतिनिधित्व का एक अवसर देते है तो मैं वादा करता हूँ कि इनके भविष्य में रोजगार और खुशहाली दोनों लाऊंगा।

क्षेत्र के किसी भी बच्चे को पैसे के अभाव से गुणात्मक शिक्षा से दूर नही किया जाएगा। विधायक कोष से बच्चों के बहिर्मुखी शिक्षा को सुनिश्चित करूँगा। शिवशंकर सिंह ने बच्चो से बात करते हुए कहा कि आप बेफिक्र होकर पढ़िए।हम बड़े मिलकर आपका भविष्य बेहतर बनाएंगे।

वे शहर के टेल्को स्टेडियम, टेल्को प्लाज़ा, स्लेग रोड नितीबाग कॉलोनी, मनिफिट, दीपा कॉलोनी, जोजोबेड़ा, पूजा ग्राउंड एम टाइप टेल्को, भोजपुर कॉलोनी, भुइंयाडीह समेत दर्जनों स्थानों मे जनसंपर्क अभियान चलाया। उनके साथ जनसंपर्क मे कुणाल , रवि ,राहुल, गुरुमान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button