देशप्रेम और शहीदों के सम्मान का प्रतीक है अखंड तिरंगा यात्रा : अमरप्रीत सिंह काले
दसवीं अखंड तिरंगा यात्रा सह शहीद सम्मान यात्रा की सफलता हेतु बैठक आयोजित
बैठक को संबोधित करते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह यात्रा मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि और देश के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “अखंड तिरंगा यात्रा हमारे भीतर राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और तिरंगे के सम्मान की भावना को और अधिक प्रबल बनाती है। यह हम सभी का दायित्व है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर एकजुट होकर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, बल्कि हर नागरिक के हृदय में राष्ट्रप्रेम और तिरंगे के प्रति गौरव को और अधिक सशक्त बनाएं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा का संदेश स्पष्ट है “हम अपने वीर सपूतों की शहादत को कभी नहीं भूलेंगे और अपने देश की गरिमा को सदैव ऊँचा रखने का संकल्प लेंगे।” उन्होंने सभी नागरिकों से इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और इसे ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान रघुवंश सिंह, एस.डी. पांडे, एस. आनंद राव, बी.के. सिंह, सत्येंद्र पांडे, कंचन देवी, रितिका श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, संगीता देवी, मोना देवी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर इस यात्रा की सफलता का संकल्प लिया और इसमें पूरी निष्ठा से भाग लेने का वचन दिया।
अंत में अमरप्रीत सिंह काले ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह यात्रा केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र के प्रति हमारी गहरी निष्ठा और बलिदानियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। आइए, हम सब मिलकर इसे ऐतिहासिक बनाएं!”