FeaturedJamshedpurJharkhand

AJSU: छात्र आजसू ने जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पत्र लीक मामले पर निकाला मशाल जुलूस, कल उपायुक्त को सौंपेंगे मांग पत्र

Jamshedpur;आजसू छात्र मोर्चा द्वारा संध्या 5 :30 बजे साकची 9 नंबर स्टैंड से साकची बड़ा गोलचक्कर तक मशाल जुलूस निकाला गया जिसमे जेएसएससी – सीजीएल परीक्षा पत्र लीक मामले में राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश रहा मशाल जुलूस साकची गोलचक्कर पर जाकर सभा में तब्दील हो गया, छात्र मोर्चा की अगुआई हेमंत पाठक, और सैकत सरकार कर रहे थे ,जिन्होंने संयुक्त रूप से राज्य सरकार को दोषी ठहराते हुए षडयंत्रकारी करार बताया और कहा की राज्य सरकार भ्रष्टाचार की जननी बन चुकी है , जहा युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता हो जहा महिलाओ के साथ दुर्व्यवहार होता हो जहा छात्र छात्राओं पर लाठियां बरसाई जाती हो जहा के स्वास्थ्य व्यवस्था खुद वेंटीलेटर पर हो वहा परीक्षा पत्र का लीक होना अचरज की बात नही बल्कि आश्चर्य तो इस बात की है की सरकार पूरे मामले की लिपा पोती करने में लगा है और मामले में साजिशकर्ता के साथ साथ मुख्य आरोपी का नाम उजागर होना चाहिए आखिर कैसे इतनी बड़ी घटना घट जाती है और सरकार मौन धारण किए हुए है इन सारी घटनाओं पर आजसू छात्र मोर्चा पूरे राज्य में व्यापक आंदोलन करने का संकल्प लिया है और कल उपायुक्त को ज्ञापन देना है और 17 फरवरी को राजभवन का घेराव छात्र मोर्चा करेगी ।
छात्र मोर्चा के मशाल जुलूस में मुख्य रूप से आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी, जिला संगठन सचिव ललन झा, साकची मंडल अध्यक्ष सोनू सिंह, सिदगोड़ा मंडल अध्यक्ष राहुल प्रसाद, सोनारी मंडल अध्यक्ष अभय सिंह, गोलमुरी मंडल सचिव हैरी एंथोनी, टेल्को मंडल अध्यक्ष प्रमोद चौबे, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष मनोज मुखी, बिस्टूपुर मंडल अध्यक्ष लक्षुमण बाग, जुगसलाई नगर परिसद अध्यक्ष तनवीर आलम उर्फ राजू, बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह, संतोष सिंह, आकाश सिन्हा, मृत्युंजय सिंह, चंद्रेश्वर पांडेय, शैलेंद्र सिन्हा, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद,समीर खान, हेमंत पाठक, बबिता सिंह, धनेश सिंह गुड्डू, सुधीर सिंह , संजय सिंह, सौरभ राहुल सिंह, नवीन महतो, लख्खी राय, धनेश कर्मकार, शकील सिद्धकी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button