FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

तुलसी प्रभा पत्रिका के सह संपादक अजय प्रजापति को मिला कविताम्बरा साहित्य श्री सारस्वत सम्मान


बनारस /जमशेदपुर।साहित्य एवं आध्यात्म के केंद्र बनारस के सुंदरपुर स्थित बृज एन्क्लेव के होटल एवेरा इन के सभागार में कविताम्बरा पत्रिका एवं विश्व हिंदी शोध-संवर्धन अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में ‘शब्द सारथी डॉ० कृष्ण कुमार प्रजापति विशेषांक’ के लोकार्पण के अवसर पर साहित्य समिति , तुलसी भवन के सदस्य सह ‘ तुलसी प्रभा ‘ पत्रिका के सह संपादक अजय कुमार प्रजापति को “कविताम्बरा साहित्य श्री सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया गया । इसके अन्तर्गत उन्हें प्रशस्ति पत्र, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्पमाल्य, अंगवस्त्र एवं साहित्यिक पुस्तकों से अलंकृत किया गया।

इस अवसर पर बनारस विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ वशिष्ठ अनूप, आलोचक डॉ० राम सुधार सिंह, डॉ० दयानिधि मिश्र कवितांबरा के संपादक मधुकर मिश्र, गजलगो डाक्टर कृष्ण कुमार प्रजापति,कवि संजय पंकज, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार गिरीश पंकज, नवगीतकार जय चक्रवर्ती, गजलकार अनिरुद्ध सिन्हा, डॉ० दशरथ प्रजापति, डॉ० सविता एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय सहित कई गणमान्य साहित्यकार उपस्थित रहे।
सम्मान ग्रहण करने पर अजय प्रजापति ने कहा कि भगवान काशी विश्वनाथ की धरती बनारस में सम्मानित होना मेरे लिए गौरवपूर्ण है। कविताम्बरा पत्रिका का मैं आभारी हूं और इस सम्मान को तुलसी भवन की पत्रिका तुलसी प्रभा का सम्मान एवं प्रभाव मानता हूं।

सम्मान प्राप्त होने पर तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ ० प्रसेनजित तिवारी, न्यासी अरुण तिवारी, उपाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, सदस्य प्रकाश मेहता, साहित्य समिति के डॉ० अजय कुमार ओझा, यमुना तिवारी व्यथित, वीणा पांडेय भारती, अशोक पाठक स्नेही, नीलिमा पांडेय, डॉ० रागिनी भूषण, वसंत जमशेदपुरी, कैलाश नाथ शर्मा ग़ाज़ीपुरी, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र सहित तमाम साथियों ने इन्हें बधाई और शुभकामनायें दी है।

Related Articles

Back to top button