ChaibasaFeaturedJharkhand

भारी बारिश को देख कर प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसपी ने लिया जलमग्‍न इलाके का जायजा, बना कंट्रोल रूम, परेशानी में हों तो इन नंबरों पर करें कॉल

चाईबासा;पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने लगातार हो रही बारिश की वजह से उत्पन्न परिस्थिति का जायजा लेने के ल‍िए चाईबासा शहर के विभिन्न स्थानों मसलन जुबली तालाब क्षेत्र, गुरुद्वारा रोड, गांधी टोला, जेवियर नगर, पाताहातु स्थित बियर बांध आदि का अवलोकन किया. इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो मौजूद रहे. अवलोकन के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहर के ड्रेनेज सिस्टम का मुआयना करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा- निर्देश दिया.

निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि रात्रि से हो रही भारी बारिश के कारण शहरी तथा आसपास के जलमग्न क्षेत्रों का जायजा लिया गया है तथा चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर के ड्रेनेज सिस्टम को साफ करवाते हुए पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा सभी संबंधित पदाधिकारियों को क्षेत्रों में कैंप करने सहित कार्यपालक अभियंता- विद्युत वितरण प्रमंडल को विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश के साथ ही यह भी सूचित किया गया है कि अगर कहीं भी शॉर्ट सर्किट की आशंका होती है, तो तत्काल निदान का उपाय भी सुनिश्चित किया जाए.

Related Articles

Back to top button