साहित्योदय सावन मनभावन में बरसी गीत नृत्य की फुहार
साहित्योदय मंच के सौजन्य से वाई बी एन यूनिवर्सिटी में हुआ सावन मनभावन का आयोजन
सावन के इस पवित्र माह में मंच के द्वारा सावन मनभावन का आयोजन किया गया । जिसमें कई साहित्यकारों ने मिलकर गीत, गजल ,कजरी ,लोकगीत ,नृत्य का आनंद लिया। सबने मिलकर सावन में झूला झूला और सावन का आनंद लिया । कार्यक्रम का आयोजन साहित्योदय रांची मंच प्रभारी डॉक्टर रजनी शर्मा चंदा के द्वारा वाई बी एन यूनिवर्सिटी नामकोम में किया गया । सभी को फूलों का ताज, मेहंदी, चूड़ी, बिंदी आदि श्रृंगार के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन श्री राम जी यादव, श्रीमति अंजू यादव, श्री सुधीर यादव, डॉक्टर सुनीता यादव, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुरेंद्र कौर नीलम , रेनू झा रेणुका एवं डॉ रजनी शर्मा चंदा के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंत्रोच्चारण के साथ किया गया । मां शारदे की उपासना मधुरकंठा डॉक्टर सुरिंदर कौर नीलम के द्वारा की गई । सावन में भोले के भजन से कार्यक्रम की शुरुआत रेनू झा रेणुका ने किया। श्री राम जी यादव एवं श्री सुधीर यादव ने अपने वक्तव्य में इस प्रकार के आयोजनों की प्रशंसा की और कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया। श्रीमती अंजू यादव , पुष्पा पांडे, अनुपम श्री, रिम्मी वर्मा ने सावन की झड़ी लगाते हुए लोकगीतों की बारिश की। वहीं रुखसाना बेगम ने किसानों के लिए सावन में बेहतरीन गीत गया। रेणु झा रेणुका, डॉक्टर सुरिंदर कौर नीलम, रेणु, रूपा ,अंशिता, निर्मला कर्ण, तारा कुमारी और डाॅ रजनी शर्मा चंदा ने एक से बढ़कर एक गीत और कविताओं की प्रस्तुति दी। रंगोली सिन्हा, पुष्पा सहाय गिन्नी और सुधा कर्ण ने लाजवाब झूमती हुई गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लाजवाब मनोरंजक गेम्स और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया । वाई बी एन यूनिवर्सिटी की ओर से आए हुए सभी प्रतिभागियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी ने भोजन का आनंद लिया और सावन को खूबसूरत गीतों से और मनभावन बनाया। साहित्योदय मंच संस्थापक अध्यक्ष पंकज प्रियम ने सभी को सावन की शुभकामनाएं दी और बताया कि शीघ्र ही भगवान शिव को समर्पित शिवायन महाग्रंथ का लोकार्पण हरिद्वार ऋषिकेश में किया जाएगा। जिसमें देश-विदेश के कई साहित्यकार शामिल होंगे।