FeaturedJamshedpurJharkhand

_कुणाल षड़ंगी के पहल पर लगा 24 घंटे में नया 63 KVA ट्रांसफार्मर

जमशेदपुर । बहरागोड़ा प्रखण्ड अंतर्गत चित्रेश्वर सबर टोला का 25KVA का ट्रांसफार्मर विगत कुछ दिनों से खराब पड़ा हुआ था। गर्मी के कारण ग्रामीणों काफी परेशान थे। विभाग द्वारा कोई भी पहल नहीं हुआ था। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने शंभू शामल एवं सोमू लेंका के माध्यम से पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी को दिया । पूर्व विधायक ने इस पर पहल करते हुए 24 घंटे के अंदर नया 63 KVA का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया।

मौके पर दुर्योधन पलाई, प्रशांत प्रधान, सन्तू घोष, शुभंकर घोष, तान डाकुया, भीम बोसाई, संतन प्रधान, शिव शंकर बेतकर, स्वपन डाकुआ, श्रीकांत श्यामल, शंभू श्यामल, अभिजीत घोष, आकाश डाकुआ, शुभम प्रधान, अर्जुन डगूआ, कालू प्रधान, रविशंकर प्रधान उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button