FeaturedNationalUttar pradesh

केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ

नेहा तिवारी
प्रयागराज। केन्द्रीय मंत्री, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर शुक्रवार को मोती लाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (एमएनएनआईटी) में आयोजित कार्यक्रम में 01 अक्टूबर, 2021 से 31 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाले स्वच्छ भारत कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि धर्म, अध्यात्म और शिक्षा की नगरी प्रयागराज से स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है, इसके लिए मैं इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगो को बधाई देता हूं। ऐतिहासिक नगरी प्रयागराज से जब कोई संकल्प लिया गया है, तो वह पूरा हुआ है। मुझे पूरा भरोसा है कि आप लोगो के सहयोग से जो स्वच्छता का संदेश दिया जायेगा, वो पूरे भारत वर्ष तक पहुंचेगा। देश को आजाद कराने में युवाओं ने सबसे अधिक भूमिका निभाई थी, इसी तरह से युवाओं को इस अभियान से जुड़ कर भारत को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रयागराज ने कुम्भ जैसे बड़े आयोजन को भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित कर विश्व को संदेश देने का काम किया था, उसी तरह से प्रयागराज फिर से पूरी दुनिया एवं देश के लिए स्वच्छता का उदाहरण बनेगा। उन्होंने प्रयागराज के वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपको अपने जिले को स्वच्छता के मामले में देश में नम्बर वन बनाना है। इसके लिए हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम न गंदगी करेंगे और न किसी को गंदगी फैलाने देंगे, इसकी शुरूआत हमें सबसे पहले अपने घर से ही करनी होगी। जब हम अपनी सोंच को बदलेंगे तभी हम अन्य लोगो की सोंच को बदल पायेंगे। हमें यह प्रण लेना होगा कि कूड़े के लिए निर्धारित जगह पर ही कूड़ा डालेंगे, इधर-उधर गंदगी नहीं फैलायेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वाहन करते हुए कहा कि हमकों-आपको आजादी की लड़ाई में भाग लेने का अवसर नहीं मिला, परंतु हम और आप अपने देश को कूड़े-कचड़े से आजाद कराने में अपना योगदान तो दे ही सकते है, मैं आपसे यही सहयोग मांगने आया हूं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि अपने आचरण में बदलाव लाकर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। छोटो-छोटी सोच से ही बड़ी-बड़ी उपलब्धि पायी जा सकती है। हम सब को मिलकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ को ऐतिहासिक बनाते हुए देश को स्वच्छ बनाना है, इसके लिए पूरे देश में जनता इतनी जागरूक हो जाये कि यह अभियान जनआंदोलन बन जाये, यही आजादी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में मेरे द्वारा जो भी योगदान किया जायेगा, मैं आप सब को सोशल मीडिया के माध्यम से बताउंगा भी। इसी तरह से आप लोग भी इस अभियान में अपने द्वारा दिए योगदान को हमें बतायें। गंगा, यमुना और सरस्वती की इस संगम नगरी से हमें अपने देश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना है। इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश के शहरों व गांवों में कचरे की सफाई व एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक कचरे की सफाई को लेकर जागरूकता पैदा करना, लोगो को संगठित करना और उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराना है, इसके जरिए 75 लाख किलो ग्राम कचरे को एकत्र किया जायेगा और नागरिकों की मदद एवं स्वैच्छिक भागीदारी से इसका निपटान कराया जायेगा। केन्द्रीय मंत्री ने वहां पर उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलायी साथ ही युवाओं से विशेषरूप से इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन में गंगा, यमुना एवं सरस्वती की धरती प्रयागराज से स्वच्छ भारत कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए केन्द्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बहुत ही ऐतिहासिक कार्यक्रम है, इसके लिए हम सब को संकल्पबद्ध होकर इस अभियान से जुड़ते हुए कार्य करना होगा। प्रयागराज की धरती पर आयोजित कुम्भ मेलें में देश-दुनिया से 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आयें, यहां पर आये हुए सभी श्रद्धालुओं को गंदगी का एक कण भी नहीं देखने को मिला। कुम्भ में प्रधानमंत्री यहां पर आयें थे, तो सफाई कर्मचारियों का पैर धुलकर उन्हें सम्मान दिया था। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को इस अभियान से जुड़ना चाहिए। हिन्दुस्तान युवाओं का देश है, जिस काम को करने को युवा ठान ले, तो वह काम कभी असफल नहीं हो सकता है। यह हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है कि हम सब मिलकर अपने देश को स्वच्छ बनायें। प्रयागराज इस अभियान में भी अपनी अग्रणी भूमिका निभायेंगा, मुझे ऐसा पूर्ण विश्वास है। हम सब संकल्प ले कि प्रयागराज, उत्तर प्रदेश व देश को स्वच्छ बनाने का काम करेंगे।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग, उ0प्र0 उपेन्द्र तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह प्रदेश व पूरे देश के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री के क्लीन इंडिया अभियान की शुरूआत प्रयागराज से हो रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आप सभी के सहयोग से हम इस अभियान में भी सफल होंगे। प्रयागराज से आरम्भ हुए इस अभियान का संदेश पूरे देश में जायेगा। प्रयागराज के नौजवानों की यह जिम्मेदारी है कि इस कार्य में प्रयागराज को नम्बर वन बनायेंगे। एैसी स्पर्धा से पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्ष वर्धन वाजपेयी सहित व अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा युवा एवं खेल मंत्रालय की सचिव ऊषा शर्मा, खेल मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक विजय कुमार, मण्डलायुक्त संजय गोयल, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एमएनएनआईटी में कार्यक्रम के बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी संगम नोज पहुंचकर वहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां त्रिवेणी की आरती की। तदुपरांत वहां पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के तहत संगम क्षेत्र में कूड़ा उठाते हुए लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर सांसद फूलपुर केशरी देवी पटेल, विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजेपयी,पूर्व विधायक दीपक पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा युवा एवं खेल मंत्रालय की सचिव ऊषा शर्मा, खेल मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक विजय कुमार सहित नेहरू युवा केन्द्र के युवा/महिला मण्डल के पदाधिकारियों ने भी स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया।
इसके पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इसके उपरांत केन्द्रीय मंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री के द्वारा वहां पर पौधारोपण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने यह जानकारी दी है।

Related Articles

Back to top button