FeaturedJamshedpur

सिदगोड़ा व बारीडीह में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, ज्वेलर्स और आटा चक्की में की चोरी

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर के सिदगोड़ा में चोरों का आतंक छाया हुआ है. थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. बीते गुरुवार की देर रात भी चोरों ने कानू भट्‌टा स्थित टीके ज्वेलर्स का ताला तोड़ दुकान में रखे समानों की चोरी कर ली. शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने दुकान संचालक तपन सोनार को फोन कर दुकान में चोरी होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही तपन दुकान पहुंचे. तपन ने बताया कि बीते गुरुवार को दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह स्थानीय लोगों ने उसे फोन पर चोरी की जानकारी दी. चोर दुकान में रखे सोना-चांदी के गहने, वेट मशीन और सोफा के अलावा अन्य सामान ले गये है. चोरी के सामानों की कुल कीमत लगभग 70 हजार रुपये है.
दूसरी ओर चोरों ने बारीडीह बाजार स्थित एक आटा चक्की से चोर मशीन की चोरी कर ले गये. घटना बीते गुरुवार की है. इस मामले में कदमा निवासी दुकान संचालिका स्नेहा नंदी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी है. इसके अलावा चोरों ने सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती निवासी गणेश कुमार के घर से भी नकद समेत लाखों के गहने ले उड़े. गणेश के अनुसार वे बीते 23 सितंबर को अपने गांव गए हुए थे. गुरुवार को जब वे अपने घर पहुंचे तो पाया की घर का ताला टूटा हुआ है और घर में रखा सामान गायब है. चोर घर में रखे 10 हजार समेत लगभग एक लाख के गहने अपने साथ ले गए है. फिलवक़्त पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button