ChaibasaFeatured

नरसंडा पंचायत भवन में आजादी के अमृत महोत्सव आयोजित

तिलक कु वर्मा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सदर चाईबासा प्रखंड के नरसंडा गांव स्थित पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी व बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मिशन 1 ग्राम पंचायत- 1 बैंक सखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में आरसेटी निदेशक श्री परमेश्वर पुर्ती के द्वारा विभिन्न पंचायतों में कार्यरत 20 डीजी पे सखी की उपस्थिति में वित्तीय साक्षरता डिजिटल लर्निंग बीमा की आवश्यकता आदि विषय पर विस्तृत तरीके से बताया गया तथा उपस्थित बैंक सखी के बीच डिवाइस और आईआईबीएफ सर्टिफिकेट का भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में आरसेटी फैकल्टी श्री विजय कुमार, सीएससी मैनेजर श्री उमेश अग्रवाल, एसएमआईबी के जिला प्रबंधक श्री आलोक आशीष, वार्ड सदस्य, संकुल संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button