पर्व-त्योहर की खुशी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को भूले नहीं- पप्पू सरदार
मनप्रीत कौर
जमशेदपुर। दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ आदि त्योहारों के सीजन एवं कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जमशेदपुर अक्षेस के ब्रांड एम्बेसडर एवं सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार ने गुरूवार को एमजीएम अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच मास्क बांट कर जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि त्योहारों में कोरोना को नहीं, रिश्तेदारों को बुलाये आप भी मिलने जायें, लेकिन कोरोना से बचाव के नियमांे का पालन अवश्य करें, क्योंकि कोरोना महामारी कम जरूर हुआ हैं, लेकिन खात्म नहीं हुआ हैं। पर्व-त्योहर की खुशी में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को भूले नहीं। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रतनिधि राजेश बहादुर भी मौजूद थे। मालूम हो कि समाजसेवी पप्पू सरदार द्धारा तीन दिन पहले घाटशिला के सरकारी अनुमंडल अस्पताल को 5 बेड भी सहयोग के रूप में दिया गया हैं। एमजीएम अस्पताल में जागरूकता अभियान के तहत पप्पू सरदार एवं राजेश बहादुर ने लोगों से अपील की हैं कि हर कोई अपने घर में जो भी वेस्टेड चाहे वह दवा हो और इससे जुड़ी सामानों को अगर अस्पताल तक पहुंचाते हैं तो इससे काफी सुविधाएं अस्पताल को हो सकता है। क्योंकि सरकार अपनी तरफ से हर संभव काम कर रही है फिर भी बहुत हद तक सरकारी अस्पतालों में सामानों की कमी देखने को मिलती है। अगर आम लोगों द्वारा पहल की जाए तो इससे काफी हद तक सरकारी अस्पताल के माध्यम से जरूरतमंदों को सहयोग मिल सकता है।