ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

पश्चिमी सिंहभूम के झामुमो जिला अध्यक्ष बनने पर सोनाराम देवगम को झामुमो के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद ने दिया बधाई

चाईबासा। झारखंड में सत्ताधारी झामुमो की दो जिला कमेटी की मंजूरी दे दी गयी है। इसके तहत देवघर और पश्चिम सिंहभूम जिला की नयी कमेटी का गठन किया गया है। पश्चिम सिंहभूम जिला अधय्क्ष सोनाराम देवगम बनाये गये है। सचिव पद के राहुल आदित्य को चुना गया। झामुमो के वरिष्ठ नेता गणेश प्रसाद ने कहा कि जिला में सभी का सहयोग लेते हुए एवं जिला में सभी वरीय नेताओं तथा साथियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए पार्टी संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान कर जिला में पार्टी का जनाधार और वर्चस्व बरकरार रखना सभी की प्राथमिकता है । सभी को संयुक्त रूप से यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए केन्द्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन, केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, समेत तमाम केन्द्रीय पदाधिकारियों का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य एवं सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button