FeaturedJamshedpurJharkhand

रेल सिविल डिफेंस अभूत पुर्ण कल्पना से परे कार्य करती है : क्षेत्रीय प्रबंधक


टाटानगर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में रेल सिविल डिफेंस के तीन वॉलिंटियर्स को क्षेत्रिय प्रबंधक ने सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पौधा भेट कर किया ।कार्यक्रम में विवरणी प्रस्तुत करते हुए रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि 54 वॉ अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान के अंतर्गत टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम के द्वारा रेलवे के विभिन्न विभागों रेल पथ के (40 रेलकर्मियों) इलेक्ट्रिक लोको सेड (120 रेलकर्मियों ) केंद्रीय कृत कर्षण मरम्मत कारखाना के ( 70 ) कैरेज एंड वैगन ( 130 ) इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर ( 200 ) कुल 560 रेल कर्मचारियों को आपदा राहत कार्य मॉक ड्रील कर प्रशिक्षण देने का उल्लेखनीय कार्य किया है ।
आपदा कार्य से प्रशिक्षित रेल कर्मचारी चक्रधरपुर मंडल को आपदा के समय महत्वपूर्ण योगदान देगी ।
तीनों वॉलेन्टीयर्स अनिल कुमार सिंह रमेश कुमार अनामिका मंडल को क्षेत्रिय प्रबंधक अभिषेक सिंघल के द्वारा पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।
सम्मान समारोह कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंगल के अध्यक्षता में की गई उन्होंने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि रेल सिविल डिफेंस के कार्य अभूत पूर्ण और कल्पना से परे कार्य करती है महिला जवान ऑफिस और घर के कार्य देखरेख करते हुए प्रशिक्षण देने का कार्य करती है जो सराहनीय है ।सिविल डिफेंस के कार्यों को मजबूती के लिए हर संभव मदद करने की बात कही ।


पूरण मुखी ऑपरेटिंग पी हरि बाबू सिग्नल विभाग के दो नए वॉलिंटियर्स का स्वागत किया गया ।
सम्मान समारोह में क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार , पी शेषाद्री डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह कल्याण कुमार साहू अनामिका मंडल रमेश कुमार महिला वॉलिंटियर्स गीता कुमारी सरस्वती मुर्मू त्तेजित कंचन कुमारी व अन्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button