प्रयागराज में अयोजित होगा, राष्ट्र उदय पार्टी का प्रदेशिक सम्मेलन
नेहा तिवारी
प्रयागराज- राष्ट्र उदय पार्टी का प्रातीय सम्मेलन का प्रयागराज में अयोजित किया गया है। पार्टी पदाधिकारीओ ने समस्त पार्टी जनो से सम्मेलन में उपस्थिति होने के लिए अपील की है ।
पार्टी पदाधिकारीओ ने कहा कि सम्मेलन की सफालता से पार्टी के प्रति समाज में अच्छा संदेश जाएगा। राष्ट्र उदय पार्टी के राष्टीय सचिव कृष्ण पाल सिंह ने पदाधिकारीओ को सूचित करते हूए कहां कि जो पदाधिकारी बाहर रह रहे हैं वह पदाधिकारी बाहर रह कर के अपने घर वालो के साथ में रिस्तेदार को फोन कर के सूचित करे जादा से जादा लोग 10 अक्टूबर को अलोपीबाग स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल गेस्ट हाउस में पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में अपने सगे संम्बधीओ अपने घर के लोगो के साथ अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुच कर पार्टी के कार्यक्रम को सफल बनाए। उन्होने कहा कि पदाधिकारी गण जादा से ज्यादा सख्या में राष्ट्र उदय पार्टी के कारवां में तेजी लाए। उन्होने कहा कि जिससे राष्ट उदय पार्टी के प्रदेशिक सम्मेलन को सफल बनाए जा सके। और कहां कि सभी पदाधिकारींओ और सदस्यों को अपने साथ ज्यादा से ज्यादा लौगो को मिलाने का प्रयास करे।