FeaturedJamshedpurJharkhand
दुग्धा थाना क्षेत्र पर कोयला खनिज पर छापामारी अभियान चलाया गया, 2 वाहन जब्त
बेरमो: आसिफ अंसारी
उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार आज दिनांक 21/03/2025 को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो जिला के दुग्धा थानांतर्गत पटना गैरेज के समीप मुख्य पथ पर छापामारी अभियान चलाया गया , जिसमें अवैध रूप से कोयला खनिज के परिवहन करते हुए एक ट्रक संख्या JH 02 T 6398 जिसमें लगभग 37 टन एवं एक ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन संख्या JH 09 U 1422, जिसपर लगभग 04 टन कच्चा कोयला लोड पाया गया , जिसे विधिवत जप्त कर दुग्धा थाना को सुरक्षात् सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। उक्त कार्य में संलिफ्त दो वाहन चालकों को गिरफ्तारी भी की गई हैं।उक्त अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खान निरीक्षक सीताराम टुडू, एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।