FeaturedJamshedpurJharkhand
कपाली में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाले आरोपी गिफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में साली की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना बीते अगस्त माह की है. मालूम हो कि आरोपी अपनी साली के घर अक्सर आना जाना करता था. इसी दौरान उसने साली की बेटी को अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची जब चीखने लगी, तो आरोपी मौके से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस से इसकी शिकायत की गयी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई की और तत्काल उसको जेल भेज दिया.