ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

छत्तीसगढ़ी सुपरहिट फिल्म ‘लॉकडाउन के माया’ अब जमशेदपुर में, 21 मार्च से मिराज सिनेमा में होगी प्रदर्शित


जमशेदपुर। छत्तीसगढ़ी भाषा और संस्कृति को समर्पित सुपरहिट फिल्म ‘लॉकडाउन के माया’ 21 मार्च 2025, शुक्रवार से मिराज सिनेमा हॉल, गोलमुरी में प्रदर्शित होने जा रही है। यह जानकारी बुधवार को फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब और निर्माता डॉ. जे.के. देवांगन ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने बताया कि फिल्म ने छत्तीसगढ़ में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और यह वहां की सुपरहिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म के सभी 6 गाने दर्शकों के जुबान पर छा गए हैं, विशेषकर गीत ‘मार डारे’ को 2 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, और इस गाने पर 2 लाख से अधिक रील बनाए गए हैं। फिल्म में अभिनय कर रहे कलाकारों में नितिन ग्वाला, शिवा साहू, स्नेहा देवांगग्न, पुष्पेंद्र सिंह, क्रांति दीक्षित, संजू साहू, लता रही, उर्वशी साहू, तथा अन्य सह कलाकार। इन कलाकारों ने फिल्म को जीवंत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रोड्यूसर डॉ. जे.के. देवांगन ने कहा कि यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ी समाज की संस्कृति, संघर्ष और संवेदनाओं को भी उजागर करती है। उनकी आशा है कि जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ी मूल के नागरिकों के साथ-साथ अन्य भाषी दर्शक भी इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे।

Related Articles

Back to top button