रेल सिविल डिफेंस ने घटनास्थल पर ट्राई एज करने का प्रशिक्षण दिया
जमशेदपुर। टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेंनिंग सेंटर में एक दिवसीय आपदा कार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई। रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर यात्री दो तरह के घायल होते हैं मेजर और माइनर किन्हे पहले प्राथमिक चिकित्सा दी जानी चाहिए तथा किन्हे सर्वप्रथम एंबुलेंस के माध्यम नजदीकी अस्पताल भेजा जाना चाहिए इसके लिए ट्राई एज कलर रिबन लाल पीला हरा और काला पट्टी काला बांधने का प्रशिक्षण दिया ताकि गोल्डन आवर में जान बचाई जाय ।
इसके साथ मैन मेड स्ट्रेचर ब्लैंकेट द्वारा बनाकर प्रयोग करने की विधि दिखाई गई ।
डेमोंस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह के द्वारा एलपीजी गैस लीकेज से लगी आग बुझाने की विधि डेमोंस्ट्रेटर शंकर प्रसाद द्वारा ड्राई केमिकल पाउडर और कार्बन डाइऑक्साइड फायर संयंत्र के प्रयोग और सावधानी का प्रशिक्षण दिया गया ।
इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर खड़गपुर आद्रा रांची मंडल के साथ ईस्टर्न रेलवे कोलकाता मालदा के दो सौ लोको पायलट उपस्थित रहे।