त्रिशानु राय ने दिया मानवता का परिचय, बीमार छात्र का चिकित्सा कराकर पहुँचा घर
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा । एसपीजी मिशन विद्यालय, चाईबासा कक्षा एक के सात वर्षीय छात्र सोम पुरती जो कि टेकासाई गांव का स्थानीय निवासी है , गांव से विद्यालय प्रतिदिन वह टोटो से आना-जाना करता है , किंतु मंगलवार को किसी कारणवश टोटो उसे लेने नहीं आया था इसलिए विद्यालय से पैदल ही अपने घर टेकासाई के लिए निकल पड़ा था आमला टोला , चाईबासा पहुँचते ही अचानक अत्याधिक धूप की वहज , चक्कर मारने की वजह से उसका तबियत खराब हो गया था । वह सड़क किनारे बैठक कर उल्टी कर रहा था , जिसे देख उल्लेखित मार्ग से गुजर रहे कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय की नजर पड़ी तो त्रिशानु राय ने मानवीय संवेदनाओं के आधार पर मामले को गंभीरता से लेते हुए सोम पुरती को अपने साथ सदर अस्पताल , चाईबासा लेकर पहुँचे जहाँ आपातकालीन कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया ,आवश्यक दवा आदि दिया गया । स्थिति सामान्य होने के बाद जिसके बाद त्रिशानु राय ने उक्त छात्र को सुरक्षित – सकुशल उसके पैतृक गांव टेकासाई पहुँचाया ।
वहीं सोम पुरती के परिजनों ने
मानवता का परिचय देने के लिए त्रिशानु राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।