ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

होली के रंग संपर्क के संग में मची धूम, पांच पुस्तकों का विमोचन, संपर्क अपराजिता सम्मान पाकर महिलाएं हुई प्रफुल्लित


जयपुर। सामाजिक साहित्यिक कार्यो में अग्रणी संपर्क संस्थान के तत्वावधान में होली के रंग संपर्क के संग में जम कर धूम मची व फूलों की होली में नृत्य, गीत संगीत ने सब को मोह लिया ।


इस दौरान महिला दिवस के अवसर पर सम्पर्क अपराजिता सम्मान व् पांच पुस्तकों का विमोचन भी किया गया ।

कार्यक्रम के अतिथि रोजियम ग्रुप के चैयरमेन अर्पित जैन, डायरेक्टर श्री श्याम आशीष ग्रुप बाबूलाल कुलरिया, समाजसेवी दीपा माथुर, मोटीवेशनल स्पीकर
हरफूल कुलरिया, मोटीवेशनल स्पीकर, डॉ अखिल शुक्ला शालिनी शर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।


अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने स्वागत करते हुए सेव बेटी सेफ बेटी मिशन पर प्रकाश डालते हुए 425 बेटियों को गोद लेने व संपर्क की 24 सालों की यात्रा की सिलसिलेवार जानकारी दी।

समन्वयक महासचिव रेनू शब्द मुखर ने संपर्क की अब तक की साहित्यिक कार्यो की जानकारी देते हुए 45 पुस्तकों के विमोचन के बारे में बताया। कार्यक्रम में देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार, शामिल हुए lइस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्पित जैन ने अपने ऊर्जापूर्ण उद्बोधन में सम्पर्क के साथ हमेशा साथ खड़ा रहने व सहयोग देने का विश्वास जताया।


बाबूलाल कुलरिया,हरफूल कुलरिया ने संपर्क के कार्यो को सराहते हुए ने हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया । दीपा माथुर ने महिलाओं को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया ।

कार्यक्रम में सुनीता त्रिपाठी की तीन पुस्तकों तेरे लिए ,सृष्टि का सागर और, सृस्टिमन, डॉ.आरती भदौरिया की पुस्तक साँसो का निनाद तथा डॉ. लता सुरेश की पुस्तक रिश्ते का विमोचन भी किया गया । संचालन डॉ आरती भदोरिया, सीमा वालिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button