FeaturedJamshedpurJharkhand

जमशेदपुर आंचलिक क्षेत्र के 67वीं शाखा का शुभारंभ


जमशेदपुर। बैंक ऑफ़ बड़ौदा, जमशेदपुर क्षेत्र की 67वीं शाखा – बलियापुर शाखा का उद्घाटन श्री प्रभाष चंद्र दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बलियापुर एवं श्री प्रवीण कुमार सिंह, अंचल अधिकारी, बलियापुर के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । यह शाखा हमारे स्थानीय ग्राहकों को हर प्रकार की सुविधाओं एवं सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। यह बैंक ऑफ बड़ौदा की धनबाद जिला की 11वीं शाखा है। बैंक द्वारा श्री शशांक गुप्ता जी को शाखा प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया गया है। इस उपलक्ष्य में जमशेदपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख श्री मनीष प्रकाश सिन्हा अन्य कार्यपालकगण स्टाफ सदस्य एवं ग्राहकगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए अंचल अधिकारी ने बताया कि बैंक एक ऐसा प्रतिष्ठान है जहां जन साधारण एवं विशिष्ट ग्राहक दोनों ही बैंक से समान रूप से जुड़े होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में बैंक से जुड़ा हुआ है। आम ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार बैंक की प्राथमिकता है एवं बैंक इसका निर्वहन कर रही है। अभी साइबर फ्रॉड एक नई चुनौती है जिसमें बैंक की अहम भूमिका है। बैंक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि करते हुए यह आश्वासन दिया कि सभी मानकों पर बैंक के अधिकारी पूरी तरह से संकल्पित हैं वो चाहे ग्राहक सेवा हो, सरकारी योजनाओं का कार्यान्वयन हो या फिर साइबर फ्राड से लोगों को जागरूक करने की प्रतिबद्धता हो, हर मानकों पर बैंक आफ बड़ौदा अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तत्पर रहता है।

Related Articles

Back to top button